Over the past decade, Mary Kom and Sarita Devi contributed for much of India’s success but Pooja Rani quietly made her mark with four international medals to her name. Last year, she capped a career-high by clinching gold in the Asian Championships. Pooja Rani now the biggest hope for India in Tokyo Summer olympic 2021. However, She failed to qualify for the Rio Olympic in 2016 and this was biggest setback of her life. Now, She is very confident and will give her best to clinch medal in Olympic.
ओलंपिक खेलने का हर किसी का सपना होता है. लेकिन, सपना जब टूटता है तो बहुत दुःख होता है. कुछ ऐसा ही हुआ था जब रियो ओलम्पिक में पूजा रानी क्वालीफाई नहीं कर सकी. पूजा रानी का कहना है कि वो साल भारतीय बॉक्सरों के लिए मुश्किल रहा था. चूँकि, वर्ल्ड लेवल पर खिलाड़ियों को टक्कर का बाउट मिला था और रिजल्ट का अंतर भी एक-दो पॉइंट का रहा था. इसलिए, रियो ओलम्पिक में बॉक्सिंग से पदक नहीं आए. सिर्फ तीन मेल बॉक्सरों ने ही क्वालीफाई किया था. लेकिन, पूजा को उम्मीद है कि टोक्यो में वो झंडा गाड़ेगी.
#PoojaRani #TokyoOlympic #Boxing